उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वेतन न मिलने पर हड़ताल पर मनरेगा कर्मचारी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - salary for six months

छ: माह से वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल पर बैठे विकासखण्ड कीर्तिनगर के मनरेगा कर्मचारी

etv bharat
हड़ताल पर बैठे मनरेगा कर्मचारी

By

Published : Jan 21, 2020, 3:28 PM IST

श्रीनगर:कीर्तिनगर विकासखण्ड में विभिन्न पदों पर तैनात मनरेगा कर्मियों का कार्य बहिष्कार मंगलवार पांचवें दिन भी जारी रहा. वहीं मनरेगा कर्मचारी मानदेय भुगतान, यात्रा भत्ता देने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद हैं. साथ ही मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.

हड़ताल पर बैठे मनरेगा कर्मचारी

कर्मचारियों का कहना है कि उनको पिछले 6 माह से वेतन नहीं दिया गया है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ रही है.ब्लॉक सदस्यों ने भी कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन दिया है. वहीं कर्मियों ने मांगो पर कार्रवाई न किए जाने पर ब्लॉक मुख्यालयों पर अनिश्चितकालीन तालाबन्दी शुरु करने कीचेतावनी दी है. साथ ही हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें:धारी देवी के पास अलकनंदा नदी में समाई कार, दो की मौत

वहीं हड़ताल पर बैठे मनरेगा कर्मचारियों ने कहा कि वर्ष 2014 में जारी शासनादेश के अनुसार मनरेगा कर्मियों को माह की सात तारीख तक मानदेय भुगतान का आदेश है. इसके बावजूद उन्हें जुलाई 2019 से मानदेय नहीं दिया गया है. जिससे कर्मचारियों में खासा रोष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details