श्रीनगर:कीर्तिनगर विकासखण्ड में विभिन्न पदों पर तैनात मनरेगा कर्मियों का कार्य बहिष्कार मंगलवार पांचवें दिन भी जारी रहा. वहीं मनरेगा कर्मचारी मानदेय भुगतान, यात्रा भत्ता देने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद हैं. साथ ही मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.
कर्मचारियों का कहना है कि उनको पिछले 6 माह से वेतन नहीं दिया गया है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ रही है.ब्लॉक सदस्यों ने भी कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन दिया है. वहीं कर्मियों ने मांगो पर कार्रवाई न किए जाने पर ब्लॉक मुख्यालयों पर अनिश्चितकालीन तालाबन्दी शुरु करने कीचेतावनी दी है. साथ ही हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया है.