उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार विधानसभा को मिली नई सड़कों की सौगात, ऋतु खंडूडी ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास - MLA Ritu Khanduri

कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में आज विधायक ऋतु खंडूडी ने 4 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया है. इसी बीच उन्होंने कहा कि इन सड़कों का निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा और विधानसभा का चहुंमुखी विकास होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 29, 2023, 4:55 PM IST

कोटद्वार:क्षेत्र के दुगडडा विकासखंड अंतर्गत वार्ड संख्या-30 शिवराजपुर में आज विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी ने 4 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया है. जिसके बाद विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही नई सड़कों का जाल बिछाया जाएगा और हर गांव तक सड़क सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

ऋतु खंडूडी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नई सड़कों का निर्माण जनहित में किया जाना है. इन सड़कों के लिए 4 करोड़ 80 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है. इन कार्यों के निर्माण से क्षेत्र के विकास के साथ-साथ आम लोगों की जीवनशैली में भी सुधार होगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा में सड़कों के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी योजना के तहत कार्य किया जा रहा है. उनका लक्ष्य है कि जनता के हितों को पूरा किया जाए और लोगोें को जरूरत के अनुसार सुविधाओं का लाभ दिया जाए.

ये भी पढ़ें:थलीसैंण में 3 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, जयहरीखाल चौपाल में सचिव के सामने खुली विकास की पोल!

विधानसभा अध्यक्ष ने वार्ड संख्या 23, 24, 25 और 26 के विभिन्न संपर्क मार्गों के साथ ही वार्ड संख्या 2 , 3, 7, दुर्गापुरी, शिवराजपुर, खूनीबड़, झंडीचैड़ के वार्ड 36, 37 व 38 में विभिन्न संपर्क मार्गों हेतु इंटरलकिंग टाइल्स के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. इसी बीच उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं को शीघ्र इस कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:त्रिवेंद्र के 'गोडसे देशभक्त' वाले बयान पर CM धामी ने साधी चुप्पी, कहा- जानकारी नहीं है

ABOUT THE AUTHOR

...view details