उत्तराखंड

uttarakhand

3 साल तक पौड़ी विधायक ने नहीं ली सुध, होली पर्व आते ही दे रहे भाईचारे का संदेश

By

Published : Feb 29, 2020, 5:07 PM IST

विधायक मुकेश कोली ने पौड़ी जिले में एकजुटता और भाईचारे को बरकरार रखने के लिए होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन करवाया.

Vidhan Sabha Pauri News
होली मिलन कार्यक्रम

पौड़ी:सरकार को बने 3 साल पूरे होने वाले हैं. इन तीन साल में सरकार लोगों के बीच पहुंचने के लिए हर प्रयास में लगी रही. वहीं पौड़ीविधायक जनता से दूर ही रहे. अब विधानसभा चुनाव होने में 2 साल बचे हैं तो विधायक ने लोगों के बीच जाने के लिए होली पर्व को उपयुक्त समझा और दे डाली होली की पार्टी.

जिले में एकजुटता और भाईचारे को बरकरार रखने के लिए विधायक मुकेश कोली की ओर से शनिवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें विधानसभा पौड़ी के सभी धर्म और राजनीतिक पार्टियों के लोगों को आमंत्रित किया गया. आयोजन में गढ़वाली परंपराओं से त्योहार मनाया गया. साथ ही गढ़वाली वाद्य यंत्रों के साथ लोगों ने संगीत का आनंद लेते हुए एक-दूसरे पर गुलाल लगाया.

भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन.

विधायक मुकेश कोली ने बताया कि पौड़ी विधानसभा में लंबे समय से कोई मिलन समारोह नहीं रखा गया था. होली जैसे त्योहार में इस आयोजन की मदद से सभी लोगों के मन-भेदों को मिटाकर भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:चमोली: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर छात्रों का हंगामा, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

इस त्योहार के जरिए आने वाले समय में पौड़ी के विकास और खुशहाली के लिए सभी लोग एकजुट होकर कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details