पौड़ी:सरकार को बने 3 साल पूरे होने वाले हैं. इन तीन साल में सरकार लोगों के बीच पहुंचने के लिए हर प्रयास में लगी रही. वहीं पौड़ीविधायक जनता से दूर ही रहे. अब विधानसभा चुनाव होने में 2 साल बचे हैं तो विधायक ने लोगों के बीच जाने के लिए होली पर्व को उपयुक्त समझा और दे डाली होली की पार्टी.
जिले में एकजुटता और भाईचारे को बरकरार रखने के लिए विधायक मुकेश कोली की ओर से शनिवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें विधानसभा पौड़ी के सभी धर्म और राजनीतिक पार्टियों के लोगों को आमंत्रित किया गया. आयोजन में गढ़वाली परंपराओं से त्योहार मनाया गया. साथ ही गढ़वाली वाद्य यंत्रों के साथ लोगों ने संगीत का आनंद लेते हुए एक-दूसरे पर गुलाल लगाया.