श्रीनगर: प्रदेश में प्रतिदिन कोविड 19 के मामलों में इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, आशाएं, पुलिसकर्मी सभी इस महामारी से निपटने में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं. ऐसे ही कोविड वॉरियर्स को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने सम्मान कर उन्हें कोविड और राशन किट वितरित की.
विधायक ने आशा वर्कर्स का किया सम्मान, बांटी मेडिकल और राशन किट - srinagar asha workers get honoured
विधायक ने अपने तीन दिवसीय भ्रमण में देवप्रयाग विधानसभा की 582 आशा कार्यकर्ताओं का सम्मान कर उन्हें मास्क, सैनेटाइजर व राशन किट बांटी है.
आशा वर्कस को मिला सम्मान.
पढ़ें-हल्द्वानी: मंडी समिति ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित
विधायक ने अपने तीन दिवसीय भ्रमण में देवप्रयाग विधानसभा की 582 आशा कार्यकर्ताओं का सम्मान कर उन्हें मास्क, सैनेटाइजर व राशन किट बांटी है. विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि कोरोनाकाल में आशाएं बेहतरीन कार्य कर रही हैं, वो इस सम्मान की सच्ची हकदार हैं. आशाएं सरकार द्वारा दिये गए सभी दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही हैं.