जोशीमठ के लोग नहीं छोड़ना चाहते शहर. श्रीनगर:जोशीमठ में भू-धंसाव की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि अब तक जोशीमठ शहर के 849 मकानों में दरारें पड़ चुकी हैं. करीब 167 मकान ऐसे हैं, जो अब रहने के लायक नहीं बचे हैं. बीते रोज जोशीमठ शहर का दौरा कर लौटे बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व डीडीहाट से विधायक बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि जोशीमठ शहर के लोगों की मांग है कि जोशीमठ को फिर से बसाया जाए. लोग नहीं चाहते हैं कि वो अपने शहर को छोड़ें. इसलिए जोशीमठ को बचाने के लिए सरकार की ओर से हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं.
जोशीमठ शहर को बचाने के प्रयास जारी:चुफाल ने कहा कि जोशीमठ भू-धंसाव की प्रधानमंत्री लगातार सूचना ले रहे हैं. प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. स्थानीय लोग वहीं पर रहना चाहते हैं, जो लोग बाहर के हैं उनसे सरकार के स्तर से वन टाइम सेटलमेंट की बात चल रही है. उन्होंने कहा कि जोशीमठ के ट्रीटमेंट के लिए विशेषज्ञों की टीमें अध्ययन कर रही हैं. अध्ययन करने के बाद कैसे जोशीमठ को बचाया जाए, इसके लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है.
भर्ती घोटालों को लेकर बने सख्त कानून:विधायक बिशन सिंह चुफाल ने भर्ती घोटालों को लेकर कहा कि इस मामले में कड़ा कानून बनाया जाना चाहिए, जिससे ऐसे काम करने वालों में इसका भय हो. बिना सख्त कानून के लोगों में भय उत्पन्न नहीं होगा. समय की मांग है कि घोटालों को लेकर प्रदेश में एक सख्त कानून बने, जिससे ऐसे लोग जेल की सलाखों के पीछे जा सकें.
ये भी पढ़ें-Joshimath Sinking: रैणी आपदा हो सकता है जोशीमठ भू-धंसाव का बड़ा कारण?
पार्टी के प्रति कोई टीस नहीं:बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि उनके मन में पार्टी के प्रति कोई टीस नहीं है. उन्हें पार्टी ने दो बार कैबिनेट मंत्री बनाया, प्रदेश अध्यक्ष बनाया, अगर पार्टी को उनकी सेवा की जरूरत होगी, तो पार्टी उन्हें कोई ना कोई जिम्मेदारी जरूर देगी. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, जिला उपाध्यक्ष कमल किशोर रावत, जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, जिला मंत्री जितेंद्र रावत, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, जितेंद्र धिरवाण, वासुदेव कंडारी, पंकज सती, दिनेश असवाल आदि लोग मौजूद रहे.