श्रीनगर:कमलेश्वर निवासी उमा रावत 17 जुलाई को अपने घर से लापता हो गई थी. उनका शव ऐठणा के जंगल से बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि पृथम दृष्टया में घटना आत्महत्या लग रही है.
बता दें, कमलेश्वर निवासी महिला उमा रावत (70) पत्नी दिलबर सिंह रावत जो कि 17 जुलाई को अपने घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. घटना का खुलासा 11 दिन बाद हुआ है जब गांव के कुछ लोग ऐठाना के जंगल में आम तोड़ने पहुंचे थे. ग्रामीणों को एक पेड़ के पास से दुर्गंध आती महसूस हुई.
ग्रामीणों ने पेड़ के पास जाकर देखा तो उनको महिला का शव सड़ी गली अवस्था में मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोतवाल एनएस बिष्ट व क्षेत्राधिकरी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे. पुलिस ने इसकी सूचना उमा रावत के दामाद सुमित नेगी को दी. उन्होंने मौक पर पहुंचकर शव की शिनाख्त उमारावत के रूप में की.
पढ़ें- उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में गौरव, इंटर में ब्यूटी बनीं टॉपर
कोतवाल बिष्ट ने का कहना है कि प्रथम दृष्टया में मामला खुदकुशी का लग रहा है. पुलिस के मुताबिक महिला ने पारिवारिक परेशानी की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चलेगी.