उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: अलकनंदा नदी से बरामद हुआ चालक का शव, कई दिनों से था लापता - road accident

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लापता चालक के शव को बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान रमेश निवासी अगस्त्यमुनि के रूप में हुई है.

Srinagar
अलकनंदा नदी में वाहन सहित लापता हुए चालक का शव हुआ बरामद

By

Published : Jan 20, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 8:36 PM IST

श्रीनगर: देवप्रयाग पुलिस, एसडीआरएफ और मुनिकीरेती से जल पुलिस के गोताखोरों की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान अलकनंदा नदी से एक शव को बरामद किया है. शव की पहचान रुद्रप्रयाग निवासी रमेश के रुप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया है.

बता दें कि बीते 16 जनवरी को सुबह रुद्रप्रयाग से मैक्स वाहन ऋषिकेश के लिए निकला था. वाहन को अगस्त्यमुनि के गांव मनिगोवा निवासी रमेश पुत्र वल्लभ चला रहा था. रमेश को उसी दिन शाम को वापस रुद्रप्रयाग पहुंचना था. लेकिन चालक रमेश वापस नहीं लौटा. जिस पर उसके परिजन तलाश करते 18 जनवरी को देवप्रयाग थाने पहुंचे. रविवार से पुलिस ने सर्च अभियान शुरु किया.

बरामद हुआ लापता चालक का शव.

ये भी पढ़ें:वाहन सहित लापता हुए चालक की खोजबीन तेज, नदी में गिरने की आशंका

सर्च अभियान के दौरान पुलिस को पंतजलि आश्रम मुल्यागांव से लगभग डेढ़ सौ मीटर नीचे अलकनंदा तट पर वाहन का शीशा, कैरियर और एक मोबाइल बरामद हुआ. वाहन के नदी में डूबने की आशंका को देखते हुए एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान सोमवार को नदी से चालक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान चालक के भाई रघुनाथ ने की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया है.

Last Updated : Jan 20, 2020, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details