पौड़ी: प्रदेश के पहले थीम पार्क कंडोलिया में शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ की है. शरारती तत्वों ने पार्क की दीवार फांदकर यहां उपद्रव मचाया है. यही नहीं उपद्रवियों की वजह से करीब 3 करोड़ की लागत से बने इस पार्क की संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है. कंडोलिया वन पंचायत के सरपंच ने पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए जाने की मांग की है.
जिला मुख्यालय पौड़ी में करीब 3 करोड़ की लागत से कंडोलिया में वन पंचायत की भूमि पर थीम पार्क तैयार किया गया है. तत्कालीन जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिला योजना के माध्यम से वर्ष 2019-20 में पार्क के नवनिर्माण की पहल की थी. जिसमें पार्क के भीतर दो हट, स्केटिंग रिंग, वाटर फॉल, ओपन जिम, ओपन थिएटर और एक कैंटीन बनाई गई है. यही नहीं पार्क को सतरंगी लाइटों के प्रकाश से शानदार डेकोरेट किया गया है.
तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 28 जनवरी 2021 को पार्क का उद्घाटन किया था, लेकिन पार्क का संचालन उद्घाटन के बाद से ही ठप पड़ा हुआ है. गर्मियों की दस्तक के साथ ही कंडोलिया पार्क में गुलजार होने लगता है, लेकिन इन दिनों पार्क का संचालन बंद होने के चलते लोग अपने बच्चों सहित दीवार फांदकर पार्क में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में पार्क की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंच रहा है. इससे पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि पार्क को खोलने की शहर के लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं.