पौडीःसूबेमें सर्दियां शुरू हो गई है, लेकिन पौड़ी जिले में इस मौसम में भी जंगल सुलग रहे हैं. यहां श्रीनगर-पौड़ी रोड पर डोभ श्रीकोट की तरफ किसी शरारती तत्व ने जंगल में आग लगा दी (mischievous element set fire to the forest). ऐसे में डीएफओ पौड़ी को जंगल की आग बुझाने जाना पड़ा.
पौड़ी डीएफओ केएन भारती (Pauri DFO KN Bharti ) ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर जगल में आग लगाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई (Legal action under Forest Act) की जाएगी. किसी को भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा.
शरारती तत्वों ने लगाई जंगल आग ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 10 साल में आए 7000 भूकंप, बचने के लिए ये हैं वैज्ञानिकों के सुझाव जनपद के डोभ श्रीकोट में किसी शरारती तत्व ने जलती हुई बीड़ी जंगल में फेंक दी, जिसके चलते पूरा जंगल आग के हवाले हो गया. जब वहां से गुजर रहे डीएफओ पौड़ी को जंगल में आग लगती हुई दिखाई पड़ी तो वो खुद आग को बुझाने में जुट गए. यहां भी वन विभाग को संसाधनों की कमी देखने को मिली. डीएफओ हाथ में झाड़ी लिए हुए आग पर काबू पाते हुए नजर आए.
डीएफओ केएन भारती ने बताया आने वाले दिनों में जंगल में आग लगने वाली घटनाओं की मॉनिटिरिंग की जाएगी. जो व्यक्ति आग लगाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.