पौड़ी:कल्जीखाल ब्लॉक के अन्तर्गत बांघाट कस्बे में एक नाबालिग की नयार नदी में डूबने से मौत हो गई. नाबालिग उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला बताया जा रहा है. परिजनों की अपील पर राजस्व पुलिस ने पंचनामा किये बगैर शव को परिजनों को सौंप दिया है.
पौड़ी तहसील के नायब तहसीलदार संजय नेगी ने बताया कि नयार नदी में बांघाट पुल के समीप काला सिंह (17) पुत्र संजय सिंह की नहाते समय डूबकर मौत हो गई. काला सिंह अकेले ही नयार नदी में नहाने के लिए गया था. काफी देर तक घर नहीं लौटने के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जिसके बाद उसका शव नयार नदी में मिला. मामले की जानकारी लोगों ने पौड़ी तहसील को दी.