उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन कर्मचारियों का हल्ला बोल, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी कर ली है. मिनिस्टीरियल कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर विधानसभा के साथ ही मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है.

Etv Bharat
मिनिस्टीरियल कर्मचारियों का प्रदर्शन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 20, 2023, 8:33 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 9:14 PM IST

मिनिस्टीरियल कर्मचारियों का प्रदर्शन

श्रीनगर: विभिन्न विभागों में कार्यरत मिनिस्टीरियल कर्मचारियों ने सरकार के साथ दो दो हाथ करने का फैसला किया है. इसी कड़ी में मंडल मुख्यालय पौड़ी के शिक्षा विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल कार्यालय परिसरों में उत्तरांचल फेडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन के बैनर तले मीटिंग की. जिसमें मिनिस्ट्रियल कार्मिकों की 21 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई. उन्होंने आंदोनल में सभी कार्मिकों से शत प्रतिशत भागीदारी निभाने के साथ आंदोलन को सफल बनाने की अपील की.

संगठन के मंडल अध्यक्ष सीताराम पोखरियाल, जिला अध्यक्ष रेवती नंदन डंगवाल एवं जिला सचिव संजय नेगी के नेतृत्व में मीटिंग हुई. इस दौरान कार्मिकों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को शीघ्र बहाल करने, मिनिस्ट्रियल संवर्ग के पदों पर स्वीकृत क्षमता के अनुसार रिक्त पदों पर नियमित नियुक्तियां करने समेत 21 सूत्रीय लंबित मांगों पर ध्यान न दिए जाने पर नाराजगी जताई. इस मौके पर पदाधिकारियों ने बताया आगामी 30 नवंबर तक सभी मिनिस्ट्रियल कार्मिक काली फीती बांधकर अपने-अपने कार्यों में लंबित मांगों को लेकर विरोध जता रहे हैं. उन्होंने बताया यदि सरकार द्वारा जल्द मांगों को नहीं मानती तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी किया जाएगा.

पढे़ं-उत्तरकाशी टनल हादसा: छह एक्शन प्लान पर एक साथ हो रहा काम, एक में मिली सफलता, जानें और कितने दिन फंसे रहेंगे श्रमिक

संगठन जिला सचिव संजय नेगी ने कहा कंर्मी लंबे समय से सरकार से अपनी मांगों के लिए लड़ रहे हैं. मांगों को अभी तक नहीं माना गया है. इसके विरोध स्वरूप कर्मी 30 नवम्बर तक काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा जरूरत पड़ी कर्मी विधानसभा के साथ ही मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेंगे.

Last Updated : Nov 20, 2023, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details