श्रीनगर: विभिन्न विभागों में कार्यरत मिनिस्टीरियल कर्मचारियों ने सरकार के साथ दो दो हाथ करने का फैसला किया है. इसी कड़ी में मंडल मुख्यालय पौड़ी के शिक्षा विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल कार्यालय परिसरों में उत्तरांचल फेडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन के बैनर तले मीटिंग की. जिसमें मिनिस्ट्रियल कार्मिकों की 21 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई. उन्होंने आंदोनल में सभी कार्मिकों से शत प्रतिशत भागीदारी निभाने के साथ आंदोलन को सफल बनाने की अपील की.
संगठन के मंडल अध्यक्ष सीताराम पोखरियाल, जिला अध्यक्ष रेवती नंदन डंगवाल एवं जिला सचिव संजय नेगी के नेतृत्व में मीटिंग हुई. इस दौरान कार्मिकों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को शीघ्र बहाल करने, मिनिस्ट्रियल संवर्ग के पदों पर स्वीकृत क्षमता के अनुसार रिक्त पदों पर नियमित नियुक्तियां करने समेत 21 सूत्रीय लंबित मांगों पर ध्यान न दिए जाने पर नाराजगी जताई. इस मौके पर पदाधिकारियों ने बताया आगामी 30 नवंबर तक सभी मिनिस्ट्रियल कार्मिक काली फीती बांधकर अपने-अपने कार्यों में लंबित मांगों को लेकर विरोध जता रहे हैं. उन्होंने बताया यदि सरकार द्वारा जल्द मांगों को नहीं मानती तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी किया जाएगा.