उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वर्गीय डॉ. शिवानंद नौटियाल को पूजते हैं कोठला गांव के लोग, जनिए क्यों? - Shivanand Nautiyal will be worshipped

पौड़ी जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित कोठला गांव में आज भी अपने चहेते मंत्री की पूजा होती है. कोठला गांव के लोगों ने आज अपने मंत्री स्व. डॉ. शिवानन्द नौटियाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर उनकी पूजा अर्चना की.

pauri
स्वर्गीय डॉ. शिवानंद नौटियाल

By

Published : Feb 20, 2022, 8:49 PM IST

पौड़ी:देवी देवताओं की पूजा-अर्चना की बात तो आपने सुनी होगी मगर पौड़ी जनपद में एक गांव ऐसा भी है, जहां लोग आज भी देवी देवताओं के साथ-साथ अपने चहेते मंत्री भी को पूजते हैं. शहर से करीब 55 किमी की दूरी पर पाबौ ब्लॉक का कोठला गांव के लोग आज भी अपने चहेते मंत्री और अविभाजित उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा मंत्री और क्षेत्रीय विधायक स्व. डॉ. शिवानन्द नौटियाल की मूर्ति को ईश्वर का दर्जा देते हैं.

ग्रामीणों ने रविवार को स्व. डॉ. शिवानन्द नौटियाल की मूर्ति की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की. इस मौके पर ग्रामीणों ने गांव के पौराणिक मंदिर में सभी देवी-देवताओं के साथ उनकी मूर्ति की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की. ग्राम सभा सैंजी के कोठला मंदिर में नौटियाल परिवार की ओर से नई मूर्तियों के साथ भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई. आचार्य पंडित कृष्णवल्लभ पोखरियाल, नन्दराम नौटियाल, गणेश पोखरियाल ने कोठला मंदिर में विधिविधान से मूर्तियों को प्रतिष्ठापित कराया.

पढ़ें- नींबू की चाट से हरदा ने उतारी चुनावी थकान, बोले- 2016 राज्य का आखिरी दलबदल होगा साबित

इस मौके पर उन्होंने बताया कि स्व. नौटियाल की अष्टधातु की मूर्ति स्थापित की गयी है. ये मूर्ति लखनऊ से मंगवाई गई है. गौरतलब है कि पाबौ ब्लॉक के कोठला गांव के डॉ. शिवानन्द नौटियाल साल 1969 में पहली बार पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र के विधायक बने. इसके अलावा डॉ. नौटियाल कर्णप्रयाग सीट से विधायक भी रह चुके हैं. यही नहीं साल 1979 के दौरान अविभाजित उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा एवं पर्वतीय विकास मंत्री रहे. डॉ. नौटियाल ने हिंदी साहित्य के क्षेत्र में भी कई शोध ग्रंथों की रचना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details