पौड़ी:देवी देवताओं की पूजा-अर्चना की बात तो आपने सुनी होगी मगर पौड़ी जनपद में एक गांव ऐसा भी है, जहां लोग आज भी देवी देवताओं के साथ-साथ अपने चहेते मंत्री भी को पूजते हैं. शहर से करीब 55 किमी की दूरी पर पाबौ ब्लॉक का कोठला गांव के लोग आज भी अपने चहेते मंत्री और अविभाजित उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा मंत्री और क्षेत्रीय विधायक स्व. डॉ. शिवानन्द नौटियाल की मूर्ति को ईश्वर का दर्जा देते हैं.
ग्रामीणों ने रविवार को स्व. डॉ. शिवानन्द नौटियाल की मूर्ति की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की. इस मौके पर ग्रामीणों ने गांव के पौराणिक मंदिर में सभी देवी-देवताओं के साथ उनकी मूर्ति की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की. ग्राम सभा सैंजी के कोठला मंदिर में नौटियाल परिवार की ओर से नई मूर्तियों के साथ भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई. आचार्य पंडित कृष्णवल्लभ पोखरियाल, नन्दराम नौटियाल, गणेश पोखरियाल ने कोठला मंदिर में विधिविधान से मूर्तियों को प्रतिष्ठापित कराया.