श्रीनगर:कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने शनिवार को विकासखंड बीरोंखाल में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है. उन्होंने क्षेत्रवासियों करीब 1 करोड़ 93 लाख 98 हजार रुपए की योजनाओं की सौगात दी.
चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के बीरोंखाल विकासखंड में स्थित आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मंत्री सतपाल महाराज ने कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इन लोगों अपनी जान की परवाह न करते कोरोना काल में दिन रात मरीजों की सेवा की है.