कोटद्वारः पौड़ी के सतपुली स्थित कन्या विद्यालय परिसर में कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश के पर्यटन मंत्री व चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड को 18,000 करोड़ रुपये की सहायता दी है. ऑल वेदर रोड बनकर तैयार हो रही है. 258 करोड़ रुपए का पैकेज टिहरी विस्थापितों को दिया गया है. यूपी से हमें लगभग 400 करोड़ का लाभ मिला है. हमारी जो भी परिसंपत्तियों थी, वह हमें प्राप्त हुई है और यह सब डबल इंजन की सरकार के कारण ही संभव हो पाया है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हम सब इस बीमारी की चिकित्सा से अनभिज्ञ थे. सैनिटाइजर, मास्क लगाना और सामाजिक दूरी से अपनी सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे थे. इस दौरान जो पीड़ित हो गए थे, जिनकी कोई सुध लेने वाला नहीं था. उनके बीच जाकर कुछ लोगों ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए सेवाभाव की बड़ी मिशाल पेश की है. ऐसे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करना हमारे लिए गौरव की अनुभूति है.
शैय्याओं वाले पर्यटक आवास गृहों का निर्माणःसतपाल महाराज ने कोरोना काल में दिन रात सेवा कार्य में लगे आंगनबाड़ी, महिलाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं महिला मंगल दल को अंगवस्त्र, उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह के दौरान सतपाल महाराज ने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में अनेक विकास योजना की स्वीकृति की जानकारी देते हुए क्षेत्रवासियों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि एक ओर जहां सतपुली में करोड़ों की लागत से शैय्याओं वाले पर्यटक आवास गृह का निर्माण किया जा रहा है.