श्रीनगर: पर्यटन मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण एवं पीएमजीएसवाई की 15 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत काण्डई से ग्वीलानी 5.550 किमी लंबे मोटर मार्ग स्टेज-1 फेज-16 धनराशि लागत 316.54 लाख रुपए, कण्डोली पीड़ा से डोबा मोटर मार्ग फेज-20 का अपग्रेडेशन कार्य जिसकी लंबाई 5.10 किमी और लागत 346.49 लाख रुपए का लोकार्पण किया है.
इसके साथ ही काण्डई से ग्वीलानी मोटर मार्ग स्टेज-2 फेज-17 के 5.550 किमी धनराशि लागत रुपए 330.4 लाख एवं 152.17 लाख की लागत से निर्मित होने वाले वडडा-चौड़ मोटर मार्ग जिसकी लंबाई 2.750 है, प्रोजेक्ट के स्टेज-2 फेज 19 का शिलान्यास भी किया है.