उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री सतपाल ने चौबट्टाखाल में किया 15 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

चौबट्टाखाल में मंत्री सतपाल महाराज ने 15 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. उम्मीद है कि इससे इलाके की विकास योजनाएं परवान चढ़ेंगी.

चौबट्टाखाल को विकास की सौगात
चौबट्टाखाल को विकास की सौगात

By

Published : Oct 25, 2021, 7:06 PM IST

श्रीनगर: पर्यटन मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण एवं पीएमजीएसवाई की 15 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत काण्डई से ग्वीलानी 5.550 किमी लंबे मोटर मार्ग स्टेज-1 फेज-16 धनराशि लागत 316.54 लाख रुपए, कण्डोली पीड़ा से डोबा मोटर मार्ग फेज-20 का अपग्रेडेशन कार्य जिसकी लंबाई 5.10 किमी और लागत 346.49 लाख रुपए का लोकार्पण किया है.

इसके साथ ही काण्डई से ग्वीलानी मोटर मार्ग स्टेज-2 फेज-17 के 5.550 किमी धनराशि लागत रुपए 330.4 लाख एवं 152.17 लाख की लागत से निर्मित होने वाले वडडा-चौड़ मोटर मार्ग जिसकी लंबाई 2.750 है, प्रोजेक्ट के स्टेज-2 फेज 19 का शिलान्यास भी किया है.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर: रेस्क्यू टीम को नाकुंड में दिखे 5 पर्यटकों के शव, गाइड अभी भी लापता

इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने कोटमल्ला में महिला मंगल दल को विधायक निधि से क्रय की गई सामग्री के साथ-साथ विकासखण्ड जयहरीखाल के अन्तर्गत स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत बच्चों को बैठने हेतु क्रय किए गए फर्नीचर का भी वितरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details