श्रीनगरःप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत रविवार को अपने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर रहे. इस दौरान उन्होंने विकासखंड थलीसैंण के बिंदेश्वर मंदिर जाने वाले संपर्क मार्ग का शिलान्यास और तोल्यू पेयजल योजना का लोकार्पण किया. इस बीच उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन कार्यों में तेजी से कार्य करना सुनिश्चित करें.
वहीं धन सिंह रावत ने थलीसैंण के ब्लॉक सभागार में सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने चोपड़ाकोट-चौथान के निर्माणाधीन एवं स्वीकृत कार्यों के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.