कोटद्वार: कोविड-19 की जंग में केंद्र सरकार का आयुष मंत्रालय भी पीछे नहीं और उसने कोविड मरीजों के लिए आयुष-64 का निर्माण किया है. गुरुवार को कोटद्वार में उत्तराखंड में आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने आयुष 64 दवाई के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कोटद्वार में मंत्री हरक सिंह रावत ने वितरित की आयुष किट - मंत्री हरक सिंह रावत
कोटद्वार में आयुष-64 औषधि मरीजों को ठीक करने के लिए वितरित की गई है.
हरक सिंह रावत
इस दौरान मंत्री ने कहा कि आयुष 64 औषधि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व माइल्ड सिम्टम्स वाले मरीजों को ठीक करने के लिए वितरित की गई है. पौड़ी जिले में आयुष सुरक्षा किट वितरण करने का एक अभियान शुरू किया है. पहले चरण में केवल मीडिया, पुलिस, तहसील और नगर निगम के लोगों को आयुष सुरक्षा कीट वितरण की जाएगी. प्रदेश सरकार ने लगभग 6 करोड़ रुपए की धनराशि से पूरे प्रदेश में इसे वितरण करने का निर्णय लिया है.