कोटद्वार:यूं तो वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत किसी ना किसी बात को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. इस बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल रो रहा है, जिसमें हरक सिंह रावत एक शादी समारोह में 'रानी खेताराम ढोला गम-गम का ना बाजी धन' गाने की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं.
बता दें, वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने बीते रोज कोटद्वार के निंबूचौड में महिला जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष गीता नेगी के बेटे की शादी में शिरकत की. इस मौके पर वन मंत्री थिरकते नजर आए. यह कोई नया मामला नहीं है कि जब वन मंत्री ने किसी शादी विवाह या संस्कृति प्रोग्राम के डांस किया हो, वो पहले भी कई मौकों पर थिरकते नजर आ चुके हैं. वहीं डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.