पौड़ी/श्रीनगर/कोटद्वार: श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना सक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने थलीसैंण, पाबौ और खिर्सू विकासखंड के लिए 4 लाख रुपये रिलीज किये हैं. इस धनराशि से विधानसभा के इन ब्लॉकों के हर गांव के हर घर तक दवाईयों को पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.
इन चार लाख रुपयों में 2 लाख थलीसैंण और 1-1 लाख रुपये पाबौ और खिर्सू ब्लॉक के लिए स्वीकृत किये है. ये पैसे डॉ धन सिंह रावत ने अपनी विधायक निधि से दिए है. इन दवाइयों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की भी मदद ली जाएगी. हर गांव तक दवाइयां पहुचे इसके लिए मॉनिटरिंग भी की जाएगी. इस दौरान डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि गांवों में हर किसी तक दवाइयां पहुंचे, इसके लिए सभी को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा.
पढ़ें- कोरोना में ठप पड़े रोजगार, लोगों ने कहा नजरअंदाज कर रही सरकार
श्रीनगर में मंगलवार को मिले 42 नए कोरोना संक्रमित
श्रीनगर में मंगलवार को कोरोना के 42 नए पॉजिटिव मिले हैं. श्रीनगर बेस अस्पताल में कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गयी है. अस्पताल में अब भी 135 लोगों का इलाज जारी है. 46 लोगों को आईसीयू में भर्ती किया गया है. वहीं, 107 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. वहीं, दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में कोरोना की दूसरी लहर में 648 कोविड 19 मरीज भर्ती हुए. जिनमें से 391 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए, जबकि 708 मरीजो को होम आइसोलेशन में रखा गया.
श्रीनगर में बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए
सक्रमण को देखते हुए हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि ने अपने टिहरी, पौड़ी और श्रीनगर तीनों कैपस को 25 मई तक बंद कर दिया है. इस दौरान छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जायेगा. विविकर्मियों को 30 प्रतिशत संख्या के अनुसार आवश्यक कार्य के लिए ही विवि में प्रवेश करने दिया जायेगा.