उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री, डॉक्टर व अधिकारियों की सुनीं समस्याएं - श्रीनगर दौरे पर धन सिंह रावत

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर के रामलीला मैदान में नए स्टेज बनाए जाने का भूमि पूजन किए. जिसके बाद वे मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों व अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना.

Minister Dhan Singh Rawat
डॉक्टर व अधिकारियों संग की सुनीं समस्याएं

By

Published : Dec 12, 2020, 8:20 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर आज श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रामलीला मैदान में नए स्टेज बनाए जाने का भूमि पूजन किया. उसके बाद शिक्षा मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों के साथ बैठक कर कर्मचारियों की समस्याओं को सुना, जिसके बाद उन्होंने खिर्सू में भव्य द्वार की आधारशिला भी रखी.

उच्च शिक्षा मंत्री ने खिर्सू में भव्य द्वार का उद्घाटन

श्रीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कॉलेज के गेट व रैन बसेरे का शिलान्यास किया. उन्होंने दूर-दराज से आने वाले तीमारदारों के लिए रैन बसेरे की सौगात दी. मेडिकल कॉलेज के सभागार में उच्च शिक्षामंत्री ने आधिकारियों और डॉक्टरों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने बताया कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज को 18 नए डॉक्टर मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें :कृषि मंत्री सुबोध उनियाल बोले- पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होगा पौड़ी

वहीं, दूसरी तरफ खिर्सू पहुंचे डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द खिर्सू को पयर्टन सर्किट से जोड़ा जाएगा. जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिल सके. इसके लिए उन्होंने आज खिर्सू में भव्य द्वार की आधारशिला भी रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details