श्रीनगर: प्रदेश के उच्च शिक्षा डॉ धन सिंह रावत श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत दो दिवसीय भ्रमण पर हैं. उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार निरंतर रूप से जनता के हित में कार्य कर रही है.
मंत्री धन सिंह रावत अपने भ्रमण के पहले दिन खिर्सू (माण्डाखाल) के प्रवेश द्वार का शिलान्यास, चौबट्टा में प्रस्तावित पार्किंग स्थल का निरीक्षण, प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा में बाल वाटिका के बच्चों को सामग्री वितरण, राइका चोपड़ा के मरम्मत/सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास और प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा के भवन मरम्मत सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने चोरीखाल में प्रस्तावित पार्किंग का निरीक्षण, प्राथमिक विद्यालय नौगांव के मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास एवं प्राथमिक विद्यालय नौगांव में अतिरिक्त कक्ष-कक्षा का शिलान्यास किया.