उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: मंत्री धन सिंह रावत ने खिर्सू के प्रवेश द्वार का किया शिलान्यास, दी विकास योजनाओं की सौगात - उत्तराखंड के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत

श्रीनगर विधानसभा में मंत्री धन सिंह रावत ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने खिर्सू (माण्डाखाल) के प्रवेश द्वार का भी शिलान्यास किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 8, 2023, 5:27 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश के उच्च शिक्षा डॉ धन सिंह रावत श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत दो दिवसीय भ्रमण पर हैं. उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार निरंतर रूप से जनता के हित में कार्य कर रही है.

मंत्री धन सिंह रावत अपने भ्रमण के पहले दिन खिर्सू (माण्डाखाल) के प्रवेश द्वार का शिलान्यास, चौबट्टा में प्रस्तावित पार्किंग स्थल का निरीक्षण, प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा में बाल वाटिका के बच्चों को सामग्री वितरण, राइका चोपड़ा के मरम्मत/सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास और प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा के भवन मरम्मत सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने चोरीखाल में प्रस्तावित पार्किंग का निरीक्षण, प्राथमिक विद्यालय नौगांव के मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास एवं प्राथमिक विद्यालय नौगांव में अतिरिक्त कक्ष-कक्षा का शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें: औली में मैराथन को सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी, खिलाड़ियों ने सुरक्षित जोशीमठ का दिया संदेश

उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन एवं तीर्थाटन की अपार संभावनाओं को तलाशने और तराशने का काम राज्य की सरकार बखूबी से कर रही है. मंत्री धन सिंह रावत ने आगे कहा कि रोजगार की एक राह पर्यटन के क्षेत्र से भी होकर निकलती है. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर को हर स्तर से सुधारने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा की विभिन्न विद्यालयों का सौंदर्यीकरण/मरम्मत कार्य तेजी से हो रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं को समय पर सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि दूरस्थ से दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए बेहतर परिवेश देना भी राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details