श्रीनगर:उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शनिवार को श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण व निर्माणाधीन विकास कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने पैठाणी राहू मंदिर में पूजा अर्जना कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने पैठाणी बाजार में आम जनमानस से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्यओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए.
श्रीनगर: धन सिंह रावत ने किया प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास, 41 लाख की लागत से होगा निर्माण
श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शनिवार को विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण व निर्माणाधीन विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज हिन्वालीधार में 41 लाख की लागत से भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान प्रयोगशाला भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया.
मंत्री ने पैठाणी के तहत एकीकृत वन चौकी निर्माण का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि चौकी खुलने से लोगों को काफी सुविधाएं प्राप्त होंगी. साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन टैक्सी स्टैंड का निरीक्षण भी किया. अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र व गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण करें. इसके अलावा उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज हिन्वालीधार में 41 लाख की लागत से भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान प्रयोगशाला भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया.
ये भी पढ़ें-टिहरी को मिली विकास की सौगात, सतपाल महाराज ने किया 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
इस मौके पर धन सिंह रावत ने कहा कि प्रयोगशाला होने से छात्र-छात्राओं को नई-नई जीचें सिखने को मिलेंगी. उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि पठन-पाठन के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेना चाहिए. मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर रूप से विकास की ओर अग्रसर है. इस अवसर पर डीएफओ मुकेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य गणेश नेगी सहित मातबर सिंह नेगी, राजेंद्र प्रसाद टम्टा व अन्य लोग उपस्थित रहे.