पौड़ीःप्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को सर्किट हाउस पौड़ी में विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के विकास कार्यों के संबंध में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में आपदा एवं वन भूमि हस्तांतरण के संबंध में समीक्षा बैठक की गई.
समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि खिर्सू में प्रस्तावित भव्य गेट तथा प्रवेश मार्ग में रेलिंग का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए तथा वन विभाग को कार्य हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें. उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त लोक निर्माण के डिवीजनों को निर्देशित किया कि श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत लंबित सड़क मार्गों का कार्य जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है, वहां वन भूमि हस्तांतरण जैसे कारणों का जल्द समाधान कर निर्माण कार्य प्रारंभ करें.