श्रीनगर: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, इसी बीच कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार जनता की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कोरोना वीर पर्यावरण मित्रों को राशन किट देकर सम्मानित किया.
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स आम लोगों के लिए लगातार अपने काम में लगे हैं. अस्पतालों में जहां डॉक्टर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं. वहीं, पुलिसकर्मी भी कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में इन कोरोना वॉरियर्स को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया गया. कोरोना वॉरियर्स को जहां मास्क और सैनिटाइजर दिए गए. वहीं, इन सभी सभी पर्यावरण मित्रों को राशन की किट भी बांटी गई.