पौड़ीःउच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पौड़ी में श्रीनगर विधानसभा सीट के सभी ग्राम प्रधानों के साथ वर्चुअल बैठक की. उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों को गांवों में कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर जानकारी दी. साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना.
मंत्री धन सिंह रावत ने ली ग्राम प्रधानों की वर्चुअल बैठक. पौड़ी पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की ओर से वर्चुअल माध्यम से ग्राम प्रधानों के साथ कोरोना की रोकथाम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में धन सिंह रावत ने कहा कि समस्त ग्राम प्रधानों को पंचायती राज विभाग की ओर से 20,000 रुपये मुहैया करवाए जा रहे हैं. ये पैसे गांव में संक्रमण की रोकथाम में खर्च करने हैं. इसके साथ ही बाहर से आने वाले प्रवासियों के क्वारंटाइन होने के लिए गांव के विद्यालयों और पंचायत भवनों में उचित व्यवस्था करने को भी कहा.
ये भी पढ़ेंःगांवों के स्कूलों को बना दिया क्वारंटाइन सेंटर, कैसे होगी 12वीं की बोर्ड परीक्षा
उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों और अस्पतालों में बिजली, पानी आदि की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए. साथ ही जिन स्थानों पर बेडों की आवश्यकता है, उनकी ओर से बेड भी मुहैया करवाए जा रहे हैं. उनके क्षेत्र में अस्पतालों की व्यवस्थाओं को सुधारा जा रहा है. साथ ही डॉक्टरों की कमी भी नहीं रहेगी.
मंत्री रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के ग्राफ में कमी देखने को मिल रही है. इसके बावजूद लोगों को कोविड गाइडलाइन का सही तरीके से पालन करना चाहिए. साथ ही प्रत्येक घर तक आईवरमेक्टिन दवाइयों को पहुंचाया जाएगा, जो सभी लोगों के लिए लाभदायक हैं. जिन लोगों को सर्दी, जुकाम की शिकायत है, उनका स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना सैंपल लेने के बाद उन्हें मेडिकल किट भी मुहैया करवाई जाएगी. इस तरह गांव-गांव तक बढ़ रहे संक्रमण को फैलने से रोक जा सकेगा.