उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री धन सिंह ने ग्रामीण महिलाओं को बांटी घसियारी किट, सहकारिता समूह को दिया 5 लाख का चेक - मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह ने पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक की कोटली गांव की दर्जनों ग्रामीण महिलाओं को घसियारी किट बांटी. इसके अलावा स्वरोजगार को ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत सहकारिता समूहों को 5 लाख का चेक भी वितरित किया.

pauri
पौड़ी

By

Published : Oct 26, 2021, 5:14 PM IST

पौड़ीःप्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा पाबौ ब्लॉक के कोटली गांव में राठ विकास अभिकरण के अंतर्गत घसियारी किट वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों लाभार्थी महिलाओं को घसियारी किट प्रदान की गई.

मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना के अंतर्गत घास काटने एवं खेतों में काम करने वाली महिलाओं को यह किट दी जाती है. किट में दो कुदाल, दो दराती, एक टिफिन, एक वाटर बोतल, एक परांदा, एक रस्सी और इन सभी को रखने के लिए एक बैग शामिल है. यह किट राठ विकास अधिकरण के माध्यम से उन महिलाओं को दिए जाते हैं, जिन्होंने इस किट के लिए आवेदन किया होता है. इसके अलावा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वरोजगार को ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत सहकारिता समूहों को 5 लाख का चेक भी वितरित किया.

ये भी पढ़ेंः पेयजल मंत्री ने की विभागीय समीक्षा बैठक, कार्मिकों के वेतन का बैकलॉग समाप्त

गौरतलब है कि 1 अक्टूबर 2021 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा पीठसैन में इस योजना का शुभारंभ किया गया था. मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि घसियारी किट के लिए अभी तक 14 हजार आवेदन आ चुके हैं. राठ विकास अधिकरण का लक्ष्य है कि 25 हजार महिलाओं तक यह किट पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details