उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन कर्मचारियों के साथ खनन माफिया की मारपीट, 14 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज - वन विभाग कोटद्वार

घटना के बाद वन विभाग की टीम ने एक आरोपी को दबोच लिया. वहीं पीड़ित वन कर्मचारी द्वारा कोटद्वार कोतवाली में चार नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

वन कर्मचारियों के साथ मारपीट.

By

Published : Apr 8, 2019, 7:39 PM IST

Updated : Apr 9, 2019, 12:02 AM IST

कोटद्वार:शहर में खनन कारोबारियों का गुंडाराज बढ़ता ही जा रहा है. बीती रात अवैध खनन को रोकने मालन नदी पहुंची वन विभाग की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया. इस हमले में एक वन कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया है. इस घटना के बाद वन विभाग की टीम ने एक आरोपी को दबोच लिया. वहीं पीड़ित वन कर्मचारी द्वारा कोटद्वार कोतवाली में चार नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

वन कर्मचारियों के साथ खनन माफिया की मारपीट.

बता दें कि पिछले काफी समय से कोटद्वार तहसील क्षेत्र के तहत बहने वाली नदियों में अवैध खनन लगातार जारी है. यहां रात होते ही नदियों में सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली घुस जाती हैं. वन विभाग के अधिकारी भी नदियों में घुसने से पहले 10 बार सोचते हैं.

कोटद्वार रेंज के रेंजर किशोर नौटियाल का कहना है कि हमारा मकसद खनन माफिया का मनोबल गिराना था. उन्होंने बताया कि देर रात टीम मालन नदी की तरफ गई. जहां मौजूद खनन माफिया ने वन कर्मियों के साथ मारपीट की. जिसके बाद कोटद्वार कोतवाली में मामला दर्ज करवा दिया गया है.

Last Updated : Apr 9, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details