कोटद्वार: खनन माफिया ने हौसले कितने बुलंद है इस बानगी कोटद्वार में देखने को मिली. जब बीती शाम खनन की कवरेज करने गए पत्रकार के साथ माफिया ने जमकर मारपीट की. इस घटना में पत्रकार को काफी चोटें भी आईं. इतना ही नहीं, खनन माफिया पत्रकार के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने के लिए उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने भी ले आए.
दरअसल पत्रकार राजीव गौड़, रिवर चैनेलाइज के नाम पर हो रहे खनन व ओवरलोड की खबरों को पिछले कुछ दिनों से कवरेज कर रहे थे. ये बात खनन माफिया को नागवार गुजरी. बीती देर शाम कवरेज करने गए पत्रकार के साथ खनन माफिया ने जमकर मारपीट की. इस दौरान पत्रकार घायल हो गया. वहीं, खनन माफिया की दबंगई यहीं नहीं रुकी वो राजीव गौड़ को अपनी गाड़ी में बिठाकर कोतवाली ले आए और पुलिस के सामने भी उसके साथ मारपीट की. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनीं रही. जबकि, पुलिस ने इस मामले कार्रवाई करने के बजाय उल्टा पीड़ित की गाड़ी और उसकी राइफल को सीज कर दिया.
ये भी पढ़ें: लक्सर: डिलीवरी के दौरान दो नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा