कोटद्वारःभाबर क्षेत्र में इन दिनों खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी उनके सामने लाचार नजर आ रहा है. वहीं, अवैध खननकारी स्थानीय लोगों के साथ मारपीट करने में पीछे नहीं हैं. ताजा मामला भाबर क्षेत्र के गोरखपुर मवाकोट का है. जहां पूर्व सैनिक नीरज कुमार नेगी ने प्रशासन से मालन नदी पर अवैध खनन के खिलाफ शिकायत की थी, जिसका बदला लेने के लिए खननकारियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि पूर्व सैनिक नीरज कुमार ने अवैध खनन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसका बदला लेने के लिए खनन माफिया द्वारा उनके साथ देर शाम मारपीट करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ की. घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों व पूर्व सैनिकों ने कोतवाली में प्रदर्शन कर खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
वहीं, कुछ दिन पूर्व पीड़ित के पदमपुर स्थित आवास पर भी एक अज्ञात हथियारबंद व्यक्ति देखा गया. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित पूर्व सैनिक नीरज कुमार नेगी की तहरीर पर तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पूर्व सैनिक नेगी ने कहा कि वह कार में बैठे हुए थे इसी बीच एक लड़के ने उनके सिर पर पीछे से पत्थर से हमला कर दिया. साथ ही हमलावर ने उनकी कार की चाबी निकाल दी. ऐसे में जैसे-तैसे वह जानकर बचाकर वहां से भाग निकले. नेगी ने बताया कि 5 दिन पूर्व उन्होंने मालन नदी में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन से लिखित शिकायत की थी. उसी का नतीजा है कि उन पर जानलेवा हमला हुआ है. कोतवाली में एक नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व एक हथियारबंद युवक भी उनके घर के पास घूमते हुए नजर आया था.