उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खनन माफिया ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, जब्त वाहन को छुड़ाकर हुए फरार - कोटद्वार लेटेस्ट न्यूज

कोटद्वार में अवैध खनन कारोबारियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर खनन माफिया ने वन विभाग को टीम को निशाना बनाया है.

कोटद्वारः
कोटद्वारः

By

Published : Feb 13, 2020, 4:50 PM IST

कोटद्वारः क्षेत्र में अवैध खनन कारोबारियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. प्रशासन भी उनके सामने असहाय नजर आ रहा है. खनन माफिया में प्रशासन का खौफ नहीं है. हाल ही में अवैध खनन पर कार्रवाई करने गयी वन विभाग की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया. वन विभाग की गाड़ी पर खनन माफिया ने पत्थर बरसाए. इस दौरान एक वन कर्मी घायल हो गया.

ताजा मामला बुधवार देर रात का है, जब वन विभाग की टीम अवैध खनन पर कार्रवाई करने सुखरो नदी में गई. इस दौरान वन विभाग की टीम ने तीन ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया. वन विभाग की टीम द्वारा तीनों ट्राली को कब्जे में लेकर रेंज ऑफिस लाया जा रहा था, तभी खनन माफिया ने अपने लोगों के साथ मिलकर टीम पर हमला कर दिया.

इस दौरान खनन माफिया वन विभाग की टीम से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ाने में कामयाब रहे, जबकि वन विभाग की टीम ने दो ट्रैक्टरों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया.

वन विभाग की टीम पर हमला

यह भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग: अचानक मकान ढहने से मची अफरा-तफरी, पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार

हमले में शामिल कार के मालिक भूपेंद्र सिंह और भूपा निवासी धूरवपुर के खिलाफ नामजद तहरीर कोटद्वार कोतवाली में दर्ज कराई गई है. सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि वन विभाग के रेंजर द्वारा बताया गया कि विभाग की टीम अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने सुखरो नदी में गई थी. वहां पर उनकी गाड़ी में कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई और जिसमें एक वन कर्मी घायल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details