पौड़ी:लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रवासियों का लगातार जिले में आने का सिलसिला बना हुआ है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी बैंकों को निर्देशित किया गया है कि जो भी प्रवासी जिले में आए उन सभी को रोजगार से जोड़ने के लिए लोन दिया जाए, ताकि वह अपना रोजगार शुरू कर सकें. प्रवासियों को स्वरोजगार की शुरुआत करने के लिए लोन की आवश्यकता हो तो बैंक अपने स्तर पर उनकी मदद करें. बैंक कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वह भी अपने सामान्य व्यवहार के साथ लोगों को प्रोत्साहित करें. ताकि वह लोग अपनी आजीविका के लिए स्वरोजगार की शुरुआत कर सकें.
जनपद पौड़ी में अभी तक 13 हजार से अधिक प्रवासी पहुंच चुके हैं. प्रवासियों का पहाड़ों में आने का सिलसिला लगातार बना हुआ है. वहीं जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से इन सभी प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने और आजीविका के साधन मुहैया करवाने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं.