उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी जिले में लौटे 64,092 प्रवासी, रोजगार के लिए कर रहे आवेदन - स्वरोजगार

पौड़ी जिले में अभी तक 64,092 प्रवासी वापस लौटे आए हैं. थलीसैंण ब्लॉक में सर्वाधिक 7,202 प्रवासी वापस आए हैं. जबकि, सबसे कम खिर्सू से 1,800 प्रवासी लौटे हैं. जिसमें 29,295 प्रवासियों ने रोजगार और स्वरोजगार के लिए आवेदन किया है.

pauri news
प्रवासी रोजगार

By

Published : Jun 9, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 8:33 PM IST

पौड़ीःलॉकडाउन के चलते विभिन्न प्रातों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों का वापसी का सिलसिला जारी है. पौड़ी जिले की बात करें तो अभी तक करीब 64,092 प्रवासी अपने गांव लौट चुके हैं. पहाड़ लौटे इन प्रवासियों को रोजगार देने के लिए प्रदेश सरकार ने संबंधित विभाग से संपर्क करने को कहा है. जिसमें कृषि, पशुपालन, पर्यटन आदि शामिल हैं. इन योजनाओं में आसानी से लोन और सब्सिडी तक मुहैया करवाई जा रही है. जबकि, अभी तक 29 हजार प्रवासियों ने रोजगार के लिए आवेदन भी कर चुके हैं.

रोजगार के लिए प्रवासी कर रहे आवेदन.

वहीं, जिला पंचायती राज अधिकारी एमएम खान ने बताया कि पौड़ी जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में 64,092 प्रवासी वापस आए हैं. थलीसैंण ब्लॉक में सर्वाधिक 7,202 प्रवासी वापस आए हैं. जबकि, सबसे कम खिर्सू से 1,800 प्रवासी लौटे हैं. 21 मार्च से 4 मई तक 13,823 और 5 मई से 8 जून तक 42,476 प्रवासी लौटे हैं. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 56,299 प्रवासी और शहरी क्षेत्रों में 7,793 प्रवासी शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंःवनों को आग से बचाने अकेले ही निकल पड़ी ये शिक्षिका, हाथ-पैर झुलसे लेकिन नहीं टूटी हिम्मत

इन सभी प्रवासियों को रोजगार देने के लिए उन्हें ईमेल फोन से सूचनाएं दी जा रही हैं. जिसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. अभी तक 29,295 प्रवासियों के आवेदन कर चुके हैं. जिसमें कृषि, बागवानी, मत्स्य पालन, होटल, पर्यटन आदि क्षेत्रों में कार्य करने वाले इच्छुक लोगों से संबंधित विभाग संपर्क कर रहा है.

लॉकडाउन होने के बाद जिस तरह से हजारों की संख्या में प्रवासी लगातार पहाड़ों की ओर वापस लौट रहे हैं, ऐसे में ये सभी प्रवासी विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार और स्वरोजगार की शुरुआत करते हैं तो पहाड़ों में पलायन के आंकड़े में कमी आएगी. साथ ही ग्रामीण इलाकों में खोई हुई खुशहाली वापस लौट सकेगी. वहीं, जिला प्रशासन भी इच्छुक लोगों से संपर्क कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दे रहा है. जिससे सभी लोग अपने गांव में रहकर रोजगार की शुरुआत कर सके.

Last Updated : Jun 9, 2020, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details