पौड़ी:वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान घर लौटे प्रवासियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. लेकिन योजनाओं का लाभ लेने की इन जटिल प्रक्रियाओं के चलते प्रवासी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. पाबौ ब्लॉक में दिल्ली से घर लौटे गोविंद रावत ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कोशिश की. मगर सरकार की योजनाओं के प्रति जटिल प्रक्रिया के कारण ये इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने गांव में ही रहकर स्वरोजगार करना चाहते हैं. वह स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ प्रदेश सरकार से मांग कर रहे हैं कि उनकी कुछ सहायता की जाए ताकि वह कुछ कर सकें.
दरअसल, जिले के पाबौ ब्लॉक के रहने वाले गोविंद देशभर में लॉकडाउन के चलते अपने गांव वापस लौट आए थे. अब गांव में रहकर ही स्वरोजगार करना चाहते हैं. पोल्ट्री फॉर्म से शुरुआत कर विस्तृत रूप से इस काम को करना चाहते हैं. लेकिन योजनाओं की जटिल प्रक्रिया के चलते उन्हें इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे वह काफी परेशान हैं.