उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नोएडा से कोटद्वार लौट रहे प्रवासी की रास्ते में मौत, परिजन और ड्राइवर आइसोलेट

नोएडा से कोटद्वार लौटते समय प्रवासी मोहन सिंह (51) की रास्ते में ही मौत हो गई. ऐसे में प्रशासन ने एहतियातन टैक्सी चालक और मृतक परिवार के तीन सदस्यों को आइसोलेट कर दिया है.

kotdwar news
प्रवासी

By

Published : Jul 1, 2020, 4:47 PM IST

कोटद्वारः नोएडा से कोटद्वार लौट रहे एक प्रवासी की टैक्सी में ही मौत हो गई है. हालांकि, इससे पहले परिजनों ने उसे बेस अस्पताल पहुंचाया था. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जबकि, मृतक के परिजनों को एहतियातन पर आइसोलेट कर दिया है. इससे पहले भी बीते 10 जून को दिल्ली से लौटते समय एक प्रवासी की टैक्सी में ही मौत हो गई थी.

प्रवासी की मौत.

जानकारी के मुताबिक, प्रवासी मोहन सिंह (51) अपने परिवार के साथ आज सुबह नोएडा से कोटद्वार लौट रहा था. तभी कौड़िया चैक पोस्ट पर पहुंचते ही मोहन सिंह बेहोश हो गया. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे बेस अस्पाताल कोटद्वार ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शव को सेफ्टी बैग में रख दिया है और मृतक का कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःकोरोनिल पर बोले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज- पतंजलि ने दर्शायी है आयुर्वेद की क्षमता

वहीं, प्रशासन ने एहतियातन टैक्सी चालक और मृतक परिवार के तीन सदस्यों को आइसोलेट कर दिया है. साथ ही उनकी भी कोरोना सैंपलिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक कैंसर की बीमारी से पीड़ित था. जिसका दिल्ली में बीते लंबे समय से इलाज चल रहा था.

प्रभारी तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया मृतक प्रवासी मोहन सिंह आम पड़ाव, इंद्रा नगर कोटद्वार का रहने वाला था. जो अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता था. उन्होंने बताया कि कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मृतक कोरोना पॉजिटिव था या नहीं, लेकिन एहतियात उसके परिवार के सदस्यों और चालक को आइसोलेट कर दिया गया है, साथ ही सभी की सैंपलिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details