कोटद्वार:नोएडा से अपने परिवार के साथ प्रवासी एक जुलाई को कोटद्वार पहुंचा था. इस बीच अचानक प्रवासी की तबीयत खराब हो गई. ऐसे में आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बेस अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक का कोरोना टेस्ट लिए सैंपल लिया गया था. जिसके बाद आज उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं, अभीतक पौड़ी जिले में कुल 144 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गए हैं.
सीएमओ कोविड-19 कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक प्रवासी के परिजन और टैक्सी चालक की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिजन की कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग दोबारा की जा रही है. इससे पहले परिवार के तीन सदस्य और टैक्सी चालक को आइसोलेट किया गया था. सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.