उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम योगी से मिले देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्र, यूपी विधानसभा में भी बिताया समय - Devprayag meritorious students met Yogi Adityanath

भारत दर्शन कार्यक्रम (Bharat Darshan Program) के दौरान देवप्रयाग विधानसभा के स्कूली बच्चे आज लखनऊ (School children Devprayag assembly reached Lucknow) पहुंचे. जहां सभी बच्चों ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात (School children of Devprayag met Yogi Adityanath) की. साथ ही बच्चों ने यूपी विधानसभा में भी समय बिताया. 19 दिसम्बर को ये सभी बच्चे आईआईटी कानपुर और अयोध्या जाएंगे.

Etv Bharat
योगी आदित्यनाथ से मिले देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्र

By

Published : Dec 17, 2022, 4:23 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 4:44 PM IST

योगी आदित्यनाथ से मिले देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्र

श्रीनगर: देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्रों का दल भारत दर्शन के लिए निकला है. भारत दर्शन यात्रा के पहले दिन छात्रों का ये दल यूपी की राजधानी लखनऊं पहुंचा. पहले दिन छात्रों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की. इस दौरान बच्चों का नेतृत्व खुद देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी ने किया. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बच्चों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. योगी आदित्यनाथ के मिलकर सभी छात्र काफी खुश दिखाई दिये.

लखनऊ पहुंचते ही विधायक विनोद कंडारी बच्चों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Devprayag meritorious students met Yogi Adityanath) से मिलने पहुंचे. जहां योगी आदित्यनाथ ने सभी छात्रों को अपने कार्यालय का भ्रमण करवाया. इसके बाद सभी बच्चों ने यूपी विधानसभा में भी समय बिताया. 19 दिसम्बर के ये सभी बच्चे आईआईटी कानपुर और अयोध्या जाएंगे. जहां ये राममंदिर के दर्शन करेंगे.
पढे़ं-विजय दिवसः 1971 के युद्ध में देहरादून ने 5 भाइयों ने मनवाया था लोहा, सुनिए रणबांकुरे की जुबानी

बता दें बीते रोज ही देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्रों का दल भारत दर्शन के लिए निकला है. भारत भ्रमण पर निकले 60 छात्रों को सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. ये सभी छात्र आईआईटी कानपुर, अयोध्या समेत कई जगहों का भ्रमण करेंगे. ये छात्र एक सप्ताह तक भारत भ्रमण करेंगे. भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम की पहल विधायक विनोद कंडारी ने शरु की है. विनोद कंडारी ने कहा उनके लिए यह बेहद खुशी का पल है कि वह अपने निजी खर्चे से विधानसभा के स्कूलों में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को भारत भ्रमण के लिए ले जा रहे हैं.

उन्होंने कहा देवप्रयाग विधानसभा में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिवर्तन होंगे. उन्होंने देवप्रयाग विधानसभा के 12वीं के बच्चों के लिए स्वंय के स्तर से कैरियर काउंसलिंग वर्कशॉप कराए जाने की बात भी कही. उन्होंने बताया 18 दिसंबर को छात्रों का ये दल लखनऊ विधानसभा, कानपुर आईआईटी व औद्योगिक इकाईयों सहित अयोध्या राम मंदिर व विज्ञान धाम लखनऊ का भ्रमण करेगा.
पढे़ं-देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्रों का दल भारत दर्शन के लिए रवाना, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

Last Updated : Dec 17, 2022, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details