श्रीनगर: नए शिक्षा सत्र को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा. ये अभियान 11 सितंबर को शुरू किया जाएगा और 20 सितंबर तक चलाया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस अभियान के तहत पौड़ी के 4,000 छात्र-छात्राओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
श्रीनगर में सदस्यता अभियान के पोस्टर का विमोचन करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री रितांशु कंडारी ने बताया कि पिछले शिक्षण सत्र में विद्यार्थी परिषद ने 33 लाख छात्र-छात्राओं को संगठन से जोड़ा था. ये प्रक्रिया इस साल ऑनलाइन की जाएगी, जिसमें छात्र-छात्राओं से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. हालांकि इससे पहले छात्र-छात्राओं को इस अभियान से जोड़ने के लिए 5 रुपए का शुल्क लिया जा रहा था.