उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: रोटरी क्लब के सदस्यों ने कोरोना वॉरियर्स को बांटी पीपीई किट - कोटद्वार न्यूज

कोटद्वार में रोटरी क्लब के सदस्यों ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी में डॉक्टरों और सफाईकर्मियों को पीपीई किट वितरित किया. इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दिया.

kotdwar corona virus
कोरोना वारियर्स को बांटी गई पीपीई किट

By

Published : May 3, 2020, 3:44 PM IST

कोटद्वार:जिले के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी में कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे डॉक्टरों और सफाई कर्मचारियों को रोटरी क्लब के सदस्यों की ओर से पीपीई किट वितरित किया गया. इसके अलावा चिकित्सालय में छिड़काव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट और सैनिटाइजर भी वितरित किया गया है.

दरअसल, इन दिनों राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी को बेस चिकित्सालय का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. यहां कोरोना संदिग्ध मरीजों को सैंपल लेने के लिए भर्ती किया जाता है. वहीं, रोटरी क्लब के सदस्यों की ओर से आइसोलेशन वॉर्ड में तैनात डॉक्टरों की टीम और स्वास्थ्य कर्मियों को दस पीपीई किट बांटी गई है.

ये भी पढ़ें: मसूरी के इतिहास पर बनी डॉक्यूमेंट्री को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

इसके अलावा, 30 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट और सैनिटाइजर वितरित किया गया. इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी फार्मेसिस्ट राकेश मोहन मिश्रा ने रोटरी क्लब के सभी सदस्यों का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details