कोटद्वार:जिले के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी में कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे डॉक्टरों और सफाई कर्मचारियों को रोटरी क्लब के सदस्यों की ओर से पीपीई किट वितरित किया गया. इसके अलावा चिकित्सालय में छिड़काव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट और सैनिटाइजर भी वितरित किया गया है.
दरअसल, इन दिनों राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी को बेस चिकित्सालय का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. यहां कोरोना संदिग्ध मरीजों को सैंपल लेने के लिए भर्ती किया जाता है. वहीं, रोटरी क्लब के सदस्यों की ओर से आइसोलेशन वॉर्ड में तैनात डॉक्टरों की टीम और स्वास्थ्य कर्मियों को दस पीपीई किट बांटी गई है.