पौड़ी:प्रदेश में 12 दिवसीय श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा को लेकर पदाधिकारियों ने पौड़ी में यात्रा की तैयारियों को लेकर एक बैठक की. जिसमें बताया गया कि यात्रा 24 अप्रैल को पिथौरागढ़ जिले के बोना धरती की धार से शुरू होते हुए 5 मई को नैनीताल जिले के घोड़ाखाल में संपन्न होगी. इसमें प्रदेश की खुशहाली, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा कृषि के क्षेत्र में समृद्धि व जन सहभागिता बढ़ाए जाने का संदेश दिया जाएगा. यात्रा के सफल संचालन के लिए पद्मश्री प्रीतम भरतवाण को संयोजक तथा रिटायर्ड आईपीएस जीएस मर्तोलिया को अध्यक्ष बनाया गया है.
जिला मुख्यालय पौड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी के आवास पर आयोजित बैठक में यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई. पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने कहा कि देवभूमि की खुशहाली व सुख समृद्धि तथा विकास के लिए यह यात्रा पुराने समय से काफी अहम रही है. उन्होंने कहा कि धर्म व आध्यात्म की देवभूमि में इस यात्रा का पौराणिक महत्व रहा है. यात्रा मंडल के सचिव व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी विजय भट्ट ने यात्रा कैलेंडर की विस्तार से जानकारी दी.
जिसमें बताया गया कि श्री गोल्ज्यू यात्रा 24 अप्रैल को पिथौरागढ़ के बोना गांव धरती की धार से शुरू की जाएगी जबकि, 25 को मदकोट, 26 को अस्कोट होते हुए पिथौरागढ़, 27 को कोटगाड़ी व बागेश्वर, 28 को चनौदा (थलढूंगा), उदयपुर (विंता) व द्वाराहाट, 29 को श्रीनगर गढ़वाल के बाद मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंचेगी. विजय भट्ट ने बताया कि यात्रा 30 अप्रैल को देहरादून के फुलैत, 1 मई को चमोली जिले के ग्वालदम से अल्मोड़ा, 2 को लोहाघाट, 3 को टनकपुर, बनबसा व खटीमा, 4 मई को रुद्रपुर व हल्द्वानी और 5 मई को नैनीताल, भवाली होते हुए घोड़ाखाल में संपन्न हो जाएगी.
पढ़ें-9 अप्रैल को मनाई जाएगी दुर्गाष्टमी, दिन में कभी भी कर सकते हैं पूजा
सचिव विजय भट्ट ने कहा कि धर्म, संस्कृति व परंपराओं का संरक्षण व संवर्धन भी इस यात्रा का अहम हिस्सा है. इस दौरान रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा व कृषि पर विशेष रूप से फोकस रहेगा. साथ ही लोककला, शिल्प, वाद्ययंत्रों, प्रदेश व पहाड़ की विरासत को जीवंत रखने वालों की पहचान करना भी यात्रा के पड़ावों की प्रमुखता है. सचिव ने कहा कि यात्रा के प्रत्येक पड़ाव पर पंचैत (गोष्ठी) भी लगाई जाएगी. इस अवसर पर यात्रा के पौड़ी संयोजक मंडल में शामिल पूर्व पालिकाध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी, जिला महामंत्री भाजपा जगत किशोर बड़थ्वाल, मुकेश नेगी, अनूप देवरानी, गणेश नेगी, देवेंद्र नेगी, हल्द्वानी से श्याम सुंदर रौतेला आदि मौजूद रहे.