उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेरठ बुआखाल नेशनल हाईवे लैंडस्लाइड के कारण एक घंटा रहा बंद

उत्तराखंड में भारी बारिश (heavy rain in uttarakhand) की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है. पहाड़ी रास्तों पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को मेरठ बुआखाल नेशनल हाईवे 534 (Meerut Bubakhal National Highway) भी भूस्खलन की वजह (Landslide on Bubakhal National Highway) से करीब एक घंटे तक बंद रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 2, 2022, 4:34 PM IST

कोटद्वार: मेरठ बुआखाल नेशनल हाईवे 534 (Meerut Bubakhal National Highway) शुक्रवार को कोटद्वार और दुगड्डा के बीच दुर्गा देवी मंदिर के पास करीब एक घंटे तक बंद (landslide in Kotdwar) रहा. इस दौरान हाईवे के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी. भारी बारिश के कारण हाईवे पर मलबा और बोल्डर आ गए (Landslide on Bubakhal National Highway) थे. रास्ते को खोलने में एक घंटे से ज्यादा का वक्त लगा.

पहाड़ी इलाकों में गुरुवार रात को तेज बारिश हुई (heavy rain in uttarakhand) थी. ऐसे में पहाड़ों पर सफर करना भी मुश्किल हो रहा था. वहीं, कोटद्वार दुगड्डा के बीच जंगल में बादल फटने से राजमार्ग पर मलबा और भारी बोल्डर आ गए थे. इस कारण सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया (National Highway closed) था.
पढे़ं-चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे को एडवांस लैंडिंग ग्राउंड बनाना चाहती है सेना, PWD ने विस्तारीकरण का प्रस्ताव भेजा

एनएचएआई की तरफ से तत्काल जेसीबी मशीन भेजी गई और हाईवे से मलबा हटवाया गया. तब कहीं जाकर नेशनल हाईवे खुला और यातायात सुचारू हुआ. एनएचएआई के अधिशासी अभियंता अरविंद जोशी ने बताया कि सड़क के ऊपर बादल फटने से मार्ग पर भारी बोल्डर व मलवा आने से राजमार्ग बाधित रहा. सूचना मिलने पर जेसीबी मशीन से बोल्डर और मलबा हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details