उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगलों में फेंकी जा रही है दवाइयां, वन्यजीवों और पर्यावरण को खतरा - सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा

इन दिनों पौड़ी के जंगलों में दवाइयां फेंकी जा रही हैं, जिससे वन्यजीवों के साथ-साथ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचने की संभावना है.

Pauri latest news
Pauri latest news

By

Published : Jun 26, 2021, 9:03 AM IST

Updated : Jun 26, 2021, 9:27 AM IST

पौड़ी:शहर के आसपास के जंगलों में विभिन्न प्रकार की दवाइयों को फेंका जा रहा है, जिससे वन्यजीवों के साथ-साथ प्राकृतिक जल स्रोतों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका बनी हुई है. इस पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि कोट और नागदेव के समीप दवाइयों को फेंका गया है. नागदेव के समीप फंकी गई दवाइयों का सैंपल लिया गया है. उसकी रिपोर्ट डीएम पौड़ी को प्रेषित कर दी गई है.

वन्यजीवों और पर्यावरण को खतरा- सीएमओ

उन्होंने बताया कि इन दवाइयों पर आर्मी अस्पताल का लेवल लगा हुआ है. डीएम पौड़ी के निर्देशों के तहत आर्मी अस्पताल पौड़ी को लिखित में इसकी संपूर्ण जानकारी देने के लिए पत्र भेज दिया गया है.

दवाइयों को जलाने की कोशिश.

जंगल में दवाइयों को जलाना ठीक नहीं- सीएमओ

डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि कोट के पास भी दवाइयों को जलाने की कोशिश की गई है. इस तरह जंगलों में दवा को फेंकना और जलाना सही नहीं है. इससे पर्यावरण और वन्यजीवों को नुकसान हो सकता है.

पौड़ी के कंडोलिया-बुआखाल मोटर मार्ग पर नागदेव के पास दवाइयों को फेंका गया है. साथ ही कोट ब्लॉक में सड़क के पास भी दवाइयों को जलाया गया है, जिससे समीपवर्ती लोगों में आक्रोश है.

Last Updated : Jun 26, 2021, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details