पौड़ी:शहर के आसपास के जंगलों में विभिन्न प्रकार की दवाइयों को फेंका जा रहा है, जिससे वन्यजीवों के साथ-साथ प्राकृतिक जल स्रोतों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका बनी हुई है. इस पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि कोट और नागदेव के समीप दवाइयों को फेंका गया है. नागदेव के समीप फंकी गई दवाइयों का सैंपल लिया गया है. उसकी रिपोर्ट डीएम पौड़ी को प्रेषित कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि इन दवाइयों पर आर्मी अस्पताल का लेवल लगा हुआ है. डीएम पौड़ी के निर्देशों के तहत आर्मी अस्पताल पौड़ी को लिखित में इसकी संपूर्ण जानकारी देने के लिए पत्र भेज दिया गया है.