पौड़ीः मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई की पहल पर अब जनपद पौड़ी में सगंघीय एवं औषधीय पौधों बागवानी की शुरूआत की जा रही है. पहले चरण में 2 ब्लॉकों में इसकी शुरूआत की जा चुकी है और आने वाले समय में जनपद के सभी ब्लॉकों में इसकी बागवानी की जाएगी. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए बागवानी के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. पहाड़ों में कृषि और बागवानी के दौरान जंगली जानवर भी खेती को खराब करते हैं, लेकिन इन औषधीय पौधों को न ही बन्दर खाना पसंद करते हैं और ना ही जंगली सूअर इसे नुकसान पहुंचाते हैं. जिससे पहाड़ के कृषकों के लिए इसकी खेती करना काफी फायदेमंद रहेगा.
जनपद पौड़ी में औषधीय एवं सगंधीय पौधों के उत्पादन की जो योजना जिला प्रशासन की ओर से शुरू की गई है, यह महिलाओं की आर्थिकी बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी. जिला प्रशासन ने पौड़ी के दो ब्लॉकों एकेश्वर ब्लॉक के गजेरा गांव में दो हेक्टेयर भूमि व खिर्सू ब्लॉक के ग्राम पंचायत बुदेशु में 5 हेक्टेयर भूमि पर रोजमैरी व डेंडेलियन की बागवानी शुरू कर दी है. यह पहला मौका है जब औषधीय उत्पाद को बढ़ावा देने की दिशा में बागवानी का यह कार्य शुरू किया गया है, जो कि दर्शकों को काफी मुनाफा पहुंचाएगा.