उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला गंभीर रूप से घायल - ग्राम ऑ़डल सड़क दुर्घटना समाचार

मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी. दुर्घटना में  एक महिला के सर पर गंभीर चोटें आई हैं.

अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी वाहन.

By

Published : Oct 21, 2019, 3:04 PM IST

कोटद्वार: पर्वतीय क्षेत्रों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सतपुली- बाघाट मोटर मार्ग के ग्राम ऑडल तहसील पर मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. घटना के वक्त मैक्स वाहन में 8 लोग सवार थे. जिसमे एक महिला के सर पर गंभीर चोटें आई हैं. गनीमत ये रही कि अन्य यात्रियों को चोटें नहीं आई.

वहीं घाटल महिला को उपचार के लिए हंस कल्चरल हॉस्पिटल चमोलीसेंड सतपुली में भर्ती किया गया है. घायल महिला का नान जमोत्री देवी (62) बताया जा रहा है जो अगरोडा गांव की रहने वाली हैं.

यह भी पढे़ं-गधी के दूध से बन रहा ब्यूटी प्रोडक्ट, जानिए इसकी उपयोगिता

वाहन कल्जीखाल की ओर जा रहा था. तभी अचानक सतपुली- बाघाट मोटर मार्ग के ग्राम ऑडल तहसील पर मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details