उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी कोटद्वार हाईवे पर उफनती नदी में गिरी मैक्स, 4 घायल - Four injured in Pauri

पौड़ी-कोटद्वार हाईवे पर आमसौड़ के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर उफनती नदी में जा गिरा. हादसे में मैक्स सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से कोटद्वार अस्पताल पहुंचाया गया है.

Pauri
पौड़ी

By

Published : Jul 10, 2022, 1:46 PM IST

पौड़ी:कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर आमसौड़ के पास एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में दंपति समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वाहन कोटद्वार से ऐता गांव की ओर जा रहा था.

आपदा प्रबंधन केंद्र पौड़ी से मिली जानकारी के पौड़ी-कोटद्वार एनएच पर आमसौड़ के दुर्गामंदिर के समीप एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राजस्व उपनिरीक्षक संगीता के मुताबिक आमसौड़ के दुर्गामंदिर के समीप वाहन अनियंत्रित होने से करीब 25 मीटर नीचे उफनती नदी में जा गिरा, जिससे वाहन में सवार विनोद (21) पुत्र मनोज, पूजा (19) पत्नी विनोद, गोपाल (28) पुत्र गमबहादुर तथा मुस्कान (16) पुत्री अस्त बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से कोटद्वार अस्पताल पहुंचाया गया है.

पौड़ी कोटद्वार हाईवे पर हादसा
पढ़ें- चमोलीः कचड़ा नाला उफान पर आने से फंसे 150 यात्री, SDRF ने किया रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details