पौड़ीःद्वारीखाल ब्लॉक में एक मैक्स वाहन दुर्घटनागस्त हो गया. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि वाहन में चालक के अलावा कोई यात्री सवार नहीं था.
जानकारी के मुताबिक, यह मैक्स हादसा जाखणीखाल तहसील के सिलोगी बाजार से पोगठा जाते वक्त हुआ. बताया जा रहा है कि वाहन चालक ने सिलोगी बाजार में सवारियां उतार दी थी. जहां से वो पोगठा गांव जा रहा था. तभी चौराडांग तोक के पास वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा.