पौड़ी: वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में नकल के मामले में पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने वन आरक्षी परीक्षा में नकल कराने वाले मास्टर माइंड कुलदीप राठी को नारसन रुड़की से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी कुलदीप उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत है. पुलिस मास्टर माइंड को कोर्ट में पेश करेगी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक, परीक्षा में हुई नकल के मामले में और लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस टीम बीते 23 फरवरी को पौड़ी में नकल कराने वाले मुख्य सूत्रधार रहे सुधीर कुमार को कोटद्वार से गिरफ्तार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:शासन स्तर पर बड़ा फेरबदल, 1 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर