पौड़ीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड बोर्ड की कुछ परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. 22 जून से बाकी बची परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं जो 25 जून तक संचालित होंगी. परीक्षा केंद्रों में कोरोना के मद्देनजर विशेष एहतियात बरती जा रही है. केंद्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है तो सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है. छात्रों और शिक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. छात्र भी मास्क पहनकर परीक्षा दे रहे हैं.
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बाकी बची परीक्षाओं को दो पालियों में संपन्न करवाया जा रहा है. हाईस्कूल की परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक है. इंटरमीडिएट की परीक्षा का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक रखा गया है. पौड़ी राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विमल चंद्र बहुगुणा ने बताया कि छात्र-छात्राओं को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मास्क के साथ परीक्षा कक्ष में भेजा जा रहा है. परीक्षा केंद्रों में छात्र-छात्राओं के बीच सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उत्तराखंड शासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के तहत ही परीक्षाएं संपन्न करवाई जा रही हैं.