पौड़ीःजम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर स्थित नर खास जंगल में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान भारतीय सेना के नायक हरेंद्र सिंह रावत शहीद हो गए थे. नायक हरेंद्र सिंह का परिवार पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक के गांव पीपल सारी में रहता है. वहीं, सोमवार को लगातार हो रही बारिश के कारण शहीद हरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार नहीं हो सका. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शहीद के घर पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि दी.
16 अक्टूबर (शनिवार) को सूबेदार नायक हरेंद्र सिंह रावत पुंछ जिले के मेंढर में आतंकियों की सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. सोमवार को उनके पैतृक गांव पीपल सारी में उनका अंतिम संस्कार किया जाना था. लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण शहीद का अंतिम संस्कार नहीं हो सका.
बारिश के कारण नहीं हो सका शहीद का अंतिम संस्कार वहीं, सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शहीद के घर पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दी. गणेश गोदियाल ने कहा कि शहीद नायक हरेंद्र सिंह रावत के परिवार के साथ पूरा कांग्रेस परिवार खड़ा है. कांग्रेस परिवार शहीद के परिवार की हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है.
ये भी पढ़ेंः शहीद अजय रौतेला पंचतत्व में विलीन, ऋषिकेश में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
गौतरलब है कि 16 अक्टूबर को भारतीय सेना के सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ भारतीय सेना द्वारा पुंछ जिले के मेंढर स्थित नर खास जंगल में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान शहीद हो गए थे. सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह सुरक्षा बलों द्वारा जंगल में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए शुरू किए गए तलाशी अभियान का हिस्सा थे. सोमवार को शहीद सूबेदार अजय सिंह रौतेला को ऋषिकेश के चंद्रशेखर नगर के श्मशान घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.