उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोलीहाट में 15 कोरोना पॉजीटिव, पिथौरागढ़ में मरीज के मौत की होगी जांच - Market closed for 3 days due to Corona in Pauri

पौड़ी में कोरोना वायरस के चलते 3 दिन बाजार बंद हैं. वहीं पिथौरागढ़ में कोरोना मरीज की मौत की जांच स्वास्थ्य विभाग करेगा.

पौड़ी में कोरोना के चलते 3 दिन बाजार बंद
पौड़ी में कोरोना के चलते 3 दिन बाजार बंद

By

Published : Dec 16, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 9:22 PM IST

देहरादून/पौड़ी/पिथौरागढ़/बेरीनाग: बेरीनाग के गंगोलीहाट में कोरोना से 15 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद गंगोलीहाट में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 218 हो गई है. गंगोलीहाट और गणाई तहसील के कुल 203 कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट आई है. जिसमें 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं, पिथौरागढ़ में डॉ दीपक उप्रेती की मृत्यु के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डेथ ऑडिट कराने का फैसला लिया है. सीएमओ पिथौरागढ़ ने बताया कि कोरोना संक्रमित शख्स की मौत पर अलग से जांच की जाएगी. जिससे बाद ही ये साबित हो पाएगा उनके इलाज में कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों से स्वास्थ्य कर्मी भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं. कोरोना मरीजों को उपचार देना तो दूर मरीजों के नजदीक जाने से भी परहेज कर रहे हैं. यही कारण है कि स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में पिथौरागढ़ में मरीजों की मौत हो रही है.

ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

दून में जन जागरूकता अभियान

हरीश रावत विचार मंच की ओर से बेटी है तो परिवार है कार्यक्रम के तहत एमकेपी कॉलेज की छात्राओं के लिए एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें छात्राओं को कोरोना जैसी बीमारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्हें मास्क वितरित किया गया.

इस मौके पर हरीश रावत विचार मंच के अध्यक्ष गुल मोहम्मद ने कहा कि पूरा देश इस भयंकर संक्रमण के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में इस संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के अलावा अभी तक कोई दूसरा विकल्प नहीं है. राज्य में स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक होना आवश्यक है.

कोरोना के चलते 3 दिन बाजार बंद

पौड़ी के चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पोखड़ा ब्लॉक के सिलेत गांव में बीते 3 दिनों के अंदर 89 ग्रामीणों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जिलाला प्रशासन ने चौबट्टाखाल, नौगांव खाल, गवाणी, सेडियाखाल, पोखड़ा आदि मुख्य बाजारों को 3 दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया है. साथ ही इस क्षेत्र को पूरी तरह सैनिटाइज करने के निर्देश दिये है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details