श्रीनगर: अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही देवप्रयाग के लोगों को बड़ी सौगात मिलेगी. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद जल्द देवप्रयाग में मरीन ड्राइव का काम शुरू हो जाएगा. लगभग 1 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने में 6 करोड़ से अधिक की धन राशि खर्च होगी. मरीन ड्राइव का स्टीमेट सिंचाई विभाग ने तैयार किया है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही चारधाम यात्रा में देवप्रयाग को जोड़ने के लिए अलकनन्दा और भागीरथी के संगम पर दैनिक गंगा आरती की योजना भी बनाई जा रही है. प्रशासन और विधायक विनोद कंडारी इस संबंध में पंडा समाज से बात करने जा रहे हैं.
ऋषिकेश की तर्ज पर अब देवप्रयाग में भी पर्यटकों को मरीन ड्राइव देखने को मिलेगा. जिसको लेकर सरकार ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. इसके लिए बजट भी शासन में भेजा जा चुका है. देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा उन्होंने इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री से बात की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को पूरा करते हुए मरीन ड्राइव के लिए हामी भरी है. अब शासन में इसका प्रस्ताव पहुंच चुका है. जल्द ही ये धरातल पर देखने को मिलेगा. इससे देवप्रयाग में आने वाले पर्यटकों की तादाद भी बढ़ेगी. लोगों को रोजगार भी मिलेगा.